
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) स्कीम में किसानों को अगस्त माह में 9वीं किस्त भेजी जाएगी. इसमें किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. गौरतलब है कि मोदी सरकार पीएम किसान के तहत हर साल किसानों के अकाउंट में सीधे 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है !
किसानों को पेंशन की सुविधा
पीएम किसान योजना के अलावा, किसानों के लिए पेंशन की भी एक सुविधा केन्द्र ने दी है. इसके लिए पीएम किसान मानधन योजना (PM kasan maandhan pension scheme) है. खासबात यह है कि अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा !
क्या है पीएम किसान मानधन योजना?
पीएम किसान मानधन स्कीम की वेबसाइट https://maandhan.in/ पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस स्कीम में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान शामिल हो सकता है !
किसान पेंशन योजना के लिए जरूरी कागज
आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी, बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी !
गारंटीड पेंशन मिलेगी
इस योजना में रजिस्टर्ड किसानों को उम्र के हिसाब से मंथली कंट्रीब्यूशन करने पर 60 की उम्र के बाद मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी. इसके लिए अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक महीना है. कंट्रीब्यूशन सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर करेगा !
पीएम किसान मानधन में कितना मिलेगा लाभ
किसान पेंशन योजना के नियमों के अनुसार अगर कोई किसान (जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य जमीन है) 18 वर्ष का है तो उसे हर महीने 55 रुपये या सालाना 660 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद उसके 60 साल की आयु पूरा कर लेने के बाद उसे हर महीने 3000 रुपये का पेंशन मिलेगी. सरकार ने हर उम्र के किसानों के लिए हर महीने और सालाना जमा करने की रकम भी तय की है. खास बात ये है कि इस योजना में आप जितना पैसा जमा करेंगे सरकार भी उतना पैसा जमा करेगी !
