उत्तराखंड सरकार ने देश की सबसे बड़ी प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana (AAUY) Online Registration) प्राप्त करने शुरू कर दिये हैं। लाभार्थी अटल आयुष्मान योजना के लिए ayushmanuttarakhand.org पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत – पीएम जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) 23 सितंबर 2018 को पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई थी, जिसमें गरीब परिवार 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते थे। इसी योजना के महत्व को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस योजना में थोड़े बदलाव करते हुए इस सरकारी योजना को राज्य के सभी लोगों के लिए शुरू कर दिया है। मतलब अब उत्तराखंड राज्य में कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकता है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana – AAUY) के लिए राज्य का कोई भी नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
AAUY योजना से PM-JAY scheme में लगभग 18 लाख अन्य परिवारों को जोड़ा जाएगा। अब उत्तराखंड आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी में कुल 23 लाख परिवार होंगे, जो किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकते हैं। राज्य सरकार इस योजना में हर साल 5 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी। परिवार में चाहे कितने भी सदस्य हो या फिर किसी की आयु, लिंग का व्यक्ति कैशलेस और पेपरलेस ट्रीटमंट करवा सकता है।
अटल आयुष्मान योजना (AAUY) में पहले से मौजूद किसी भी शर्त को हटाया नहीं गया है। अब तक उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत 100 से अधिक अस्पताल शामिल हैं।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2020 (AAUY) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जो अपने सभी नागरिकों को कैशलेस और पेपरलेस उपचार प्रदान करेगा। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Apply Online Registration) करने की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:
- आवेदक को सबसे पहले अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के आधिकारिक (AAUY Official Website) ayushmanuttarakhand.org पोर्टल पर जाना होगा
- वेबसाइट के मेन पेज पर “Online Registration” लिंक पर क्लिक करना है या आप डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- जिसके बाद आपको Atal Ayushman Bharat Yojana online registration form दिखाई देगा
- यहां पर उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी जैसे की पता, वोटर कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर और अपने परिवार के सदस्यों की डीटेल देनी होगी।
- सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसैस को पूरा करने के लिए नीचे दिये हुए “Submit” पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
