कृषि यंत्र योजना मे किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है
उत्तराखंड किसान कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है Krishi Yantra Yojana अगर आप उत्तराखंड के किसान है ओर आप कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे है जैसे ट्रेक्टर, हेरा प्लाऊ, थ्रेसर, आदि कृषि मे काम आने वाले कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसान सरकार द्वारा सब्सिडी अनुदान प्राप्त कर सकते है कृषि यंत्र उत्तराखंड योजना मे किसानो को लाभ कृषि यंत्र व किसान श्रेणी के अनुसार दिया जाता है जैसे General/OBC/SC/ST के अनुसार किसानो को 40 से 70 प्रतिशत तक लाभ दिया जाता है यहा हम जानेगे किसान किस तरह कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन कर सकते है
उत्तराखंड कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे मिलता है
सबसे पहले किसानो को ये जन लेना चाहिय किसान कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे ले सकते है
कृषि यंत्र का लाभ लेने के लिए किसानो को आवेदन करना होता है जिससे पहले सरकार के अनुसार पहले योजना की जानकारी लो जिसके बाद किसी पंजीकर्त विक्रेता से कृषि यंत्र खरीदना होता है अगर किसान कोई बड़ा कृषि यंत्र लेता है जैसे ट्रेक्टर तो किसान को ट्रेक्टर का पंजीयन अपने नाम करवाना होता है अगर जमीन महिला के नाम है तो कृषि यंत्र योजना का आवेदन महिला किसान के नाम से करे किसान कृषि यंत्र खरीदने के तुरंत बाद आवेदन करे किसान कृषि यंत्र योजना के आवेदन से पहले आवेदन प्रक्रिया व पात्रता दस्तावेज़ आदि की जानकारी अवश्य ले
पात्रता
किसान कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करने से पहले अवश्य जन ले कृषि यंत्र योजना का लाभ एसे किसानो को मिलेगा जिन किसानो ने पहले कभी एसी योजना का लाभ न लिया हो अगर आपने पहले कृषि यंत्र योजना व एसी योजना का लाभ लिया है तो आपको कृषि यंत्र योजना का लाभ नहीं मिलेगा यानि एसे किसान जिनहोने पहले कभी योजना लाभ लिया न हो वे सभी किसान कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिय लिस्ट किसान कम से कम आय के आयप्रमाण पत्र बनाए.
कृषि यंत्र योजना अवश्यक दस्तावेज़
आवेदन करने से पहले आवेदन के साथ लगाएजाने वाले दस्तावेज़ जान ले
- किसान आधार कार्ड / पहचान पत्र
- बैंक पास बूक
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- जमीन की नकल (जमाबंदी)
- राशन कार्ड
- कृषि यंत्र रसीद
- अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज़
उत्तराखंड कृषि यंत्र योजना आवेदन कैसे करे
किसान कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ऑफलाइन कर सकते है किसान योजना के लिए आवेदन करने से पहले अपने कृषि नोडल अधिकारी से संपर्क अवश्यक कर ले उत्तराखंड कृषि यंत्र आवेदन के लिय किसान सबसे पहले यहा दिए गए लिंक पर जाए – agriculture.uk इसके बाद किसान यहा योजना पर क्लिक करे जिसके बाद उत्तराखंड कृषि यंत्र योजना की जानकारी व आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है किसान कृषि यजना के लिए यहा दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है
