प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत 26 मार्च 2020 में हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए की गयी। जब देश भर में लॉकडाउन हुआ तब कई लोगों के व्यवसाय और आर्थिक स्तिथि पर असर पड़ा कई गरीब लोग काम पर न जाने के कारण अपनी भोजन की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे थे जिस कारण प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को चलाया गया जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे और ऐसे कोरोना काल में उनको काम करने के लिए मजबूर न होना पड़े। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा FCI से 63.67 लाख से ज्यादा खाद्य सामग्री को लाया गया और क़रीबन 55 करोड़ लोगों को अनाज बांटे गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया की महामारी के चलते सरकार गरीबो के साथ है उन्होंने कहा किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। “गरीब कल्याण योजना ” के चलते नवंबर 2021 तक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध किया जायेगा।
“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड है वह कार्ड के माध्यम से 5kg अनाज हर महीने मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। यदि राशन कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। राशन कार्ड में उपस्तिथ जितने व्यक्ति आपके घर में होंगे प्रत्येक व्यक्ति को 5kg अनाज दिया जायेगा। “गरीब कल्याण योजना” के द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तिओं को प्राथमिकता दी जाएगी जैसे – डेली बेसेस मजदूर, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले इत्यादि।
“गरीब कल्याण योजना” जो 26 मार्च 2020 में शुरू की गयी थी इस योजना में जो राशन मुफ्त में मिलना था उसकी अंतिम अवधि जून 2021 तक तय की गयी थी। लेकिन कोरोना महामारी से पूर्ण रूप से देश उभर नहीं पाया इसलिए 23 जून में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस योजना को 5 महीने तक बढ़ा दिया गया जिसमे अब नवंबर 2021 तक राशन मुफ्त में दिया जायेगा बैठक में इस योजना पर मोहर लगा दी गयी है।
इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार में उपस्थित हर व्यक्ति (जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज होगा ) को 5kg गेहूँ, चावल और एक परिवार को 1kg दाल दी जाएगी। यह अनाज राशनकार्ड से मिलने वाले अनाज से अलग होगा जिसका अर्थ है की आपको महीने में जो राशन मिलता है वो मिलेगा और 5kg “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” कोटे से राशन दिया जायेगा। इस राशन को आप नजदीकी राशन की दुकान से अपना राशन कार्ड दिखा कर प्राप्त कर सकते है।
