इस योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को हुई इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के कारण किसान को हुए फसल व आर्थिक नुकसान के लिए सहायता प्रदान करना है। किसान को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा फसल बीमा योजना चलायी गयी है जिससे किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसी किसान की फसल नष्ट हो जाती है तो वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा अपनी फसल का बीमा प्राप्त कर सकता है। लेकिन इस योजना द्वारा सिर्फ प्राकृतिक नुकसान जैसे – बारिश, ओले, सूखे द्वारा नष्ट हुई फसल के लिए ही बीमा मिल पायेगा। किसी अन्य प्रकार से हुई फसल की हानि पर यह बीमा नहीं प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त किये गए है। जो इस योजना का निरिक्षण करेंगे। इसके अलावा बीमा कंपनी द्वारा अपने एम्प्लॉई भी जिला स्तर पर नियुक्त किये गए है जो इस योजना का परिपालन करेंगे। सरकार द्वारा एक शिकायत के लिए सिमिति भी बनाई गयी है जिसमे कजिसन अपनी शिकायत कर सकते है और निवारण पा सकते है। इस योजना के तहत यदि कोई किसान जिसने ऋण लिया है वह इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त करना चाहत है तो उसको इसकी जानकारी बैंक में लिखित तौर पर देनी होगी। इसके पश्चात उस किसान को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा और यदि किसान तय दिनों के अंदर इस बात की जानकारी नहीं देता तो उसका नाम इस योजना के अंतर्गत जोड़ दिया जायेगा और बीमे की प्रीमियम राशि काट ली जाएगी।
इस योजना के तहत 2018 – 19 में 52,41,268 किसानो को फसल के बीमे की राशि प्रदान की गयी। इस योजना में प्रति वर्ष 5.5 करोड़ किसान आवेदन करते है यह बीमा किसानो के खाते में डायरेक्ट किया जाता है। इस योजना के लिए आवेदन किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है – 18001802117, इसके अलावा बीमा कंपनी या बैंक से भी इससे सम्बंधित जानकारी ले सकते है।
बीमा की प्रीमियम राशि कुछ इस प्रकार से है –
| Corp | Premium Rate |
|---|---|
| धान | 713.99 रूपये प्रति एकड़ |
| मक्का | 356.99 रूपये प्रति एकड़ |
| बाजरा | 335.99 रूपये प्रति एकड़ |
| कपास | 1732.50 रूपये प्रति एकड़ |
| गेहूं | 409.50 रूपये प्रति एकड़ |
| जौ | 26.75 रूपये प्रति एकड़ |
| चना | 204.75 रूपये प्रति एकड़ |
| सरसों | 275.63 रूपये प्रति एकड़ |
| सूरजमुखी | 267.75 रूपये प्रति एकड़ |
फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसान भाई उठा सकते है। इस योजना के तहत आप उधर पर ली गयी जमीन या अपनी निजी जमीन दोनों का बीमा करवा सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए खरीफ फसलों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई व रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर दी गयी है। इस योजना के आवेदन के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे –
किसान ID कार्ड
आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक खाता
पासपोर्ट साइज फोटो
जिस दिन फसल लगाई है उसकी तारीख
अगर खेत किराये पर लिया है तो मालिक के साथ की फोटो
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको नजदीकी बीमा ऑफिस जाकर वहाँ से फॉर्म प्राप्त करना होगा तथा उसकी पूरी details भर कर उस आवेदन फॉर्म को किसान विभाग में जमा करना होगा और प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा जिससे आपकी फसल का बीमा हो जायेगा।
फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सरकार की official website – pmfby.gov.in पर जाना होगा इस पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जायेगे। अब farmer corner ( apply for crop insurance by yourself ) tab पर क्लिक करेंगे।
इस को क्लिक करने के बाद आपके सामने farmer application नाम का फॉर्म आ जायेगा इसमें अगर आपने पहले से अपनी id बनायीं है तो login पर क्लिक करके बीम के लिए अप्लाई कर सकते है या फिर guest farmer पर क्लिक करके अकाउंट create कर सकते है।
guest फार्मर पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने register for new farmer नाम से एक फॉर्म आएगा इस फॉर्म में जरुरी इनफार्मेशन को भरकर और captcha कोड अप्लाई करके create user पर क्लिक करने होगा। जिससे आपका अकाउंट बन जायेगा अब आप बीमा के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
अगर आप बीमा लेने से पहले अपने फसल के प्रीमियम रेट को देखना चाहते है तो आप insurance premium calculator का प्रयोग कर सकते है। इसमें आपको आपके जमीन और फसल के हिसाब से प्रीमियम रेट कितना देना होगा यह दिखा दिया जायेगा। तब उस हिसाब से आप प्रीमियम दे सकते है।
प्रीमियम रेट देखने के लिए Insurance premium calculator (Know your Insurance premium before ) पर क्लिक करेंगे। जिससे Insurance premium calculator नाम से एक फॉर्म खुल जायेगा।
इस फॉर्म में पूछी गयी सब information को आपको भरना होगा।
Season – इसमें आपको कौन सी फसल के लिए बीमा चाहिए यह बताना होगा।
Year – इसमें किस साल के लिए बीमा करना है यह भरना होगा।
Scheme – इसमें दो योजना दिखाई जाएगी क्योंकि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन करेंगे इसलिए आपको वही सेलेक्ट करना होगा।
State – आप किस स्टेट में रहते है यह बताना है।
District – किस जिले में रहते है यह बताना है।
Crop – अपने क्या फसल अपने खेत में उगाई है जिसका बीमा आपको चाहिए उसको सेलेक्ट करेंगे।
Area (In Hectare ) – इसमें आपकी जमीन कितनी है उसको हेक्टेयर में डालेंगे।
अब calculate पर क्लिक करेंगे।
जिससे Insurance company का नाम, प्रीमियम जो किसान को देना है और वह प्रीमियम जो सरकार द्वारा भरा जायेगा यह पूरा ब्यौरा उसमे दिखा दिया जायेगा।
अपनी फसल के नुक्सान की जानकारी देने के लिए या बीमा क्लेम करने के लिए आप Report crop loss (Report crop loss & apply for claim ) पर क्लिक करेंगे।
इसमें बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी व बीमा कंपनी के हेड क्वार्टर का पता मिल जायेगा जिससे आप अपने फसल के नुक्सान की जानकारी दे पाएंगे और बीमा को क्लेम कर पाएंगे।
इस वेबसाइट द्वारा आप अपने किये हुए आवेदन के recent status को भी चेक कर सकते है इसके लिए आपको Reciept Number की आवश्यकता पड़ेगी यह नंबर आपको तब मिलेगा जब आप अपना आवेदन जमा करने के पश्चात प्रीमियम amount को जमा कर देंगे।
Status देखने के लिए आपको Application Status (know your Application Status on every step ) पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने चेक एप्लीकेशन स्टेटस नाम से फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप अपना reciept Number डालकर और captcha code को भर कर स्टेटस चेक कर सकते है।
