SVANidhi Yojana Apply | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि ऑनलाइन आवेदन | स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म | SVANidhi Yojana In Hindi
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्वनिधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
SVANidhi Yojana
देश में ग्रामीण और शहरी सड़को के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं वे इस SVANidhi Yojana के तहत सरकार द्वारा 10000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण रेहड़ी पटरी वाले लोगो को एक साल के भीतर किस्त में लौटना होगा | इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा |
स्वनिधि योजना आवेदन
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं स्वनिधि योजना का आरंभ कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने लिए किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को ₹10000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब तक स्वनिधि योजना के अंतर्गत 27.33 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत 14.34 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। स्वनिधि योजना के अंतर्गत ₹7.88 लाख रुपए का कर्ज वितरित अब तक कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बैंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
स्वनिधि योजना 3 लाख वेंडर को लोन
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं स्वनिधि योजना के अंतर्गत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों की आर्थिक सहायता की जा रही है। इसके लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज में 50 हजार करोड़ रूपये का पैकेज भी निर्धारित किया गया था। अब सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तीन लाख स्ट्रीट बेंडर को ₹10000 का लोन बाटेंगे। इस लोन को प्राप्त करने के लिए स्ट्रीट वेंडर के पास निगम द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र होना अनिवार्य है पर यदि स्ट्रीट वेंडर्स पंजीकृत नहीं है तो भी वह स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए लोन को लाभार्थियों को 1 साल के अंदर आसान किस्तों में तथा कम ब्याज दर में अदा करना होगा।
आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत 7% का ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि इससे ज्यादा का ब्याज सरकार भरेगी। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से छोटे छोटे व्यापार करने वाले वेंडर की आर्थिक मदद होगी जिससे वह अपना काम जारी रख सकेंगे
।
Aatmnirbhar Nidhi Yojana (Steet Vender ) New Update
आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी को 10,000 रुपये तक का कर्ज देशभर में फैले 3.8 लाख साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी) केन्द्रों के जरिये प्रदान किया जायेगा। सरकार की डिजिटल और ई- गवर्नेंस सेवा इकाई सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को यह कहा है कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना पूरी तरह से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और डिजिटल लेनदेन पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। सीएससी योजना के तहत इन छोटे कारोबारियों का पंजीकरण करने में मदद करेगी अब तक इस योजना के तहत दो लाख आवेदन प्राप्त हुये हैं जबकि 50 हजार कारोबारियों को कर्ज मंजूर किया गया है।
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि का उद्देश्य
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का सक्रमण चल रहा है इस संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 30 जून तक लॉक डाउन कर दिया है इसी वजह से देश के रेहड़ी-पटरी वालों ,और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे है | जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालो को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन मुहैया कराना | इस योजना के ज़रिये रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और गरीब लोगो की स्थिति में सुधार करना |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार 26th अक्टूबर 2020 को ट्वीट करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के भाइयों और बहनों से बातचीत करेंगे जो सड़क पर सामान बेचते हैं। जिससे कि वह यह जान पाए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं। इस योजना के अंतर्गत अब तक 24 लाख एप्लीकेशन सरकार द्वारा प्राप्त की गई हैं। जिसमें से 557000 एप्लीकेशन उत्तर प्रदेश से प्राप्त की गई हैं। इन 557000 एप्लीकेशन में से 3.27 लाख एप्लीकेशन सरकार द्वारा अप्रूव कर दी गई है। जिसके लिए 1.87 लाख रुपए स्ट्रीट वेंडर को प्रदान किए गए हैं। कुल 24 लाख प्राप्त एप्लीकेशन में से 12 लाख एप्लीकेशन ऐप्रोव कर दी गई है। जिसके लिए 5.35 लाख का लोन प्रदान कर दिया गया है।
स्वनिधि योजना में अब तक कितने लोगो को लाभ दिया गया
इस योजना के अंतर्गत 2 जुलाई 2020 को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद, राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में 1.54 लाख से अधिक सड़क विक्रेताओं ने कार्यशील पूंजी ऋण के लिए आवेदन किया है। स्ट्रीट वेंडरों से प्राप्त इन ऋण आवेदनों में से, 48,000 से अधिक को पहले से ही पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया गया है। इस योजना के शुरू होने से लेकर अब तक आय आवेदनों की संख्या 5 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। पीएम स्वनिधि योजना में 41 दिनों के अंदर ही 1 लाख से अधिक लोन मंजूर कर दिए गए हैं। PM स्वनिधि स्कीम को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है।
