Pradhan Mantri Atal Pension Yojana: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Scheme ) स्कीम का मकसद कमजोर आय वर्ग के लोगों को भविष्य में आर्थिक मदद उपलब्ध कराना हैं।
-इस योजना के लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद एक से पांच हजार रुपये की पेंशन की जाती है।
-योजना में कुछ रकम निवेश करने पर रिटायरमेंट ( Retirement Scheme ) के बाद हर महीने 1 हजार से 5 हजार रुपये तक की पेंशन ( Pension Scheme ) मिलती है।
-रोज 7 रुपये का निवेश आपको हर महीने 5000 रुपये की पेंशन दिला सकता है।
नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Atal Pension Yojana: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Scheme ) स्कीम का मकसद कमजोर आय वर्ग के लोगों को भविष्य में आर्थिक मदद उपलब्ध कराना हैं। इस योजना के लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद एक से पांच हजार रुपये की पेंशन की जाती है। योजना में कुछ रकम निवेश करने पर रिटायरमेंट ( Retirement Scheme ) के बाद हर महीने 1 हजार से 5 हजार रुपये तक की पेंशन ( Pension Scheme ) मिलती है। रोज 7 रुपये का निवेश आपको हर महीने 5000 रुपये की पेंशन ( 5000 Pension Scheme ) दिला सकता है। खास बात है कि इस योजना के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या है अटल पेंशन योजना?
9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने अटल पेंशन योजना को लॉन्च किया था। इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद 1 हजार से 5 हजार महीने पेंशन के तौर पर लाभार्थियों को दिए जाते हैं। सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ( PFRDA ) द्वारा किया जाता है। अब तक इस योजना से 2.23 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं।
रोजाना 150 रुपए की मामूली बचत से पा सकते हैं लाखों, जानें कौन-सी है बेस्ट स्कीम
योजना में शामिल होने के लिए शर्तें ( Eligibility Of PM Atal Pension Yojana )
अटल पेंशन योजना के लिए 18 से 40 तक के उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में अलग अलग उम्र और पेंशन स्लैब के हिसाब से उसे आंशिक योगदान करना होता है। अगर कोई 18 साल में इस स्कीम से जुड़ता है तो उसे 42 रुपये से लेकर 210 रुपये तक प्रति माह निवेश करना होता हैं। वहीं, यदि कोई 40 साल की उम्र में आवेदन करता है तो उसे 291 रुपये से लेकर 1454 रुपये प्रतिमाह निवेश करना होता हैं। इसमें नियमित रूप से 60 वर्ष की आयु तक निवेश करना होता है। इसके बाद 60 साल होने पर हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक पेंशन के रूप में मिलेंगे।
अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ( Online Apply For Atal Pension Scheme )
- अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Https://Enps.Nsdl.Com/ENPS/NationalPensionSystem.Html पर वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां अटल पेंशन योजना के एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपने आधार कार्ड डिटेल देनी होगी। मोबाइल नंबर पर ओटीपी पासवर्ड से वेरिफिकेशन कर लें।
- अब बैंक की जानकारी दें, जिसमें अकाउंट नबंर और पता टाइप करें।
- इसके बाद आपके बैंक की जानकारी का वैरिफाई होगा। इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
- इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में सभी जानकारी भर दें।
- अब वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करें। इसके साथ ही अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Atal Pension Yojana-APY
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा | उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता (Financial assistance will be provided in the form of monthly pension in old age.) प्रदान की जाएगी | इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है | अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक के रजिस्ट्रेशन
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक 40 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं तथा कुल अंशधारकों की संख्या 2.63 करोड़ के पार हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति निवेश कर सकता है और निवेशक की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद उन्हें पेंशन प्रदान की जाती है। यदि अंशधारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो पेंशन उनके जीवनसाथी को प्रदान की जाती है। यदि किसी व्यक्ति के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो जल्द उनके लिए भी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलना आसान हो जाएगा।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा अटल पेंशन योजना को मौजूदा बचत खाताधारकों के ऑनबोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। अब खाताधारक किसी भी नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग किए बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा सकता है।
अटल पेंशन योजना 60 वर्ष से पहले एग्जिट
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन है जो रिटायरमेंट के बाद प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ खाता धारक 60 वर्ष की आयु के बाद उठा सकता है। इसके लिए खाताधारक को 60 वर्ष की आयु तक कंट्रीब्यूशन की राशि प्रदान करनी होगी। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से पहले खाताधारक योजना से एग्जिट नहीं कर सकता। लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में जैसे कि कोई बीमारी या फिर मृत्यु की स्थिति में अटल पेंशन योजना से एग्जिट किया जा सकता है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कर लाभ
नेशनल पेंशन स्कीम की तरह ही यदि आप Atal Pension Yojana में निवेश करते हैं तो आपको कर लाभ प्रदान किए जाएंगे। यह कर लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को ₹50000 की इनकम टैक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।
Atal Pension Yojana Apply
अटल पेंशन योजना 2020 में शामिल होने के लिए लाभार्थियों का बैंक खाता होना अनिवार्य है तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |जो लोग आयकर दाता है तथा सरकारी नौकरी वाले है वो लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है |जो भी इच्छुक लाभार्थी है वो भारत देश के किसी भी राष्ट्रीयबैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते है|
अटल पेंशन योजना नई अपडेट
इस योजना में अब साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा। इस नई सुविधा से Atal Pension Yojana में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ होगा। यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो गई है। PFRDA ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या वृद्धि को प्रोसेस करने का निर्देश दिया है। हालांकि, एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है।
योजना में किया जाने वाला निवेश
इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति रोज़ाना 7 रूपये बचाकर महीने का 210 रूपये का निवेश करता है तो वह सालाना 60 हज़ार रूपये तक पेंशन प्राप्त कर सकते है यह निवेश व्यक्ति को 18 वर्ष की आयु से करना होगा |इस योजना की खास बात यह है कि इसमें इनकम टेक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है |यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के ज़रिये पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है | अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है |
अटल पेंशन योजना 2020 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के कामगार लोगो को पेंशन देकर भविष्य को सुरक्षित करना है तथा आत्मनिर्भर बनाना है| यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है | PM Atal Pension Yojana के ज़रिये लोगो को सशक्त बनाना है|
Pradhan Mantri Atal Pension Yojana (APY) 2020
APY 2020 में निवेश करने के बाद लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात् हर महीने पेंशन प्राप्त होगी | इस पेंशन से लाभार्थी अपना अच्छे से जीवनयापन कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी को दी जाने वाली पेंशन धनराशि उम्मीदवार की अर्धांगिनी (पत्नी) को दी जाएगी तथा दोनों (पति ,पत्नी )की मृत्यु हो जाती है तो ये पेंशन धनराशि उल्लेखित नॉमिनी को दी जाएगी| Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है|
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
केंद्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ को 5 साल पूरे हो चुके है | इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है। PFRDA के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.23 करोड़ महिला और पुरुष लोग जुड़े हैं | इस प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ और पुरुषो को इन 5 सालो हर महीने पेंशन प्रदान की गयी है इस वर्ष 9 मई 2020 को योजना के तहत पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,54,028 पहुंच गयी | यह योजना देश के लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुई है |इस योजना के तहत इन पांच सालो में पुरूष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है |
APY 2020 के लाभ
- इस योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते है |
- Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी |
- Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी |
- पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
- आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा |
- वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | इसके बाद ही वह APY 2020 का लाभ उठा सकते है |
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना किए जाने की स्थिति
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि आवेदक कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो उसका अकाउंट 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी निवेशक ने कोई निवेश नहीं किया है तो 12 महीने के बाद उसका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा और 24 महीने के बाद उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। यदि आवेदक समय से भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे पेनल्टी देनी होगी। यह पेनल्टी प्रतिमाह की ₹1 से लेकर ₹10 तक है।
APY के तहत सरकार का सह-समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन पात्र नहीं है?
किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी APY के तहत सरकारी सह-योगदान का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं। नीचे, हमने कुछ अधिनियमों को साझा किया है, जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है-
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952।
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948।
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955।
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961।
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।
- APY योगदान चार्ट
Atal Pension Yojana 2020 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी पता का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
