शीतलचीनी (कबाबचीनी) क्या है?
शीतलचीनी एक हर्ब है। इसका बोटैनिकल नाम पाइपर क्यूबेबा (Piper cubeba) है। होम्योपैथी में इसे Cubeba Offionalis कहते हैं। ये पाइपरेसिई (Piperaceae) परिवार से ताल्लुक रखता है। देखने में ये काली मिर्च जैसी होती है। इसे कच्चा ही तोड़ लिया जाता है। इसे सुखाकर दवा बनाई जाती है। इसे मुंह में रखने पर ठंडक का एहसास होता है, जिस वजह से इसे शीतलचीनी भी कहते हैं।
परिचय
शीतलचीनी (कबाबचीनी) क्या है?
शीतलचीनी एक हर्ब है। इसका बोटैनिकल नाम पाइपर क्यूबेबा (Piper cubeba) है। होम्योपैथी में इसे Cubeba Offionalis कहते हैं। ये पाइपरेसिई (Piperaceae) परिवार से ताल्लुक रखता है। देखने में ये काली मिर्च जैसी होती है। इसे कच्चा ही तोड़ लिया जाता है। इसे सुखाकर दवा बनाई जाती है। इसे मुंह में रखने पर ठंडक का एहसास होता है, जिस वजह से इसे शीतलचीनी भी कहते हैं।
और पढ़ेंः पाठा (साइक्लिया पेल्टाटा) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Patha plant (Cyclea Peltata)
उपयोग
शीतलचीनी (कबाबचीनी) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
यूरिनरी ट्रैक्ट संबंधित दिक्कत:
इसमें एंटी इन्फलमेटरी गुण होते हैं जिसका इस्तेमाल किडनी की सूजन, यूरेटर इंफेक्शन (ureter infections), प्रोस्टेट और यूट्रीन इंफ्लमेशन (prostate and uterine inflammations) के लिए किया जाता है।
गैस्ट्रिक और डायजेशन:
ये गैस्ट्रिक संबंधित परेशानियों से निजात दिलाने के साथ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को मजबूत बनाने का काम करता है। ये डायजेस्टिव सिस्टम को दुरूस्त बनाता है।
श्वसन संबंधित परेशानियां और पुरानी ब्रोंकाइटिस:
आयुर्वेद में बताया गया है कि यह फेफड़ों में जमा म्यूकस को बाहर निकालने में उपोगी है। ये ब्रोंकाइटिस, कफ और श्वसन संबंधित परेशानियों में मददगार है।
इंफ्लुएंजा:
इस पौधे का बीज बच्चों में कोल्ड के लिए दिया जाता है।
सूजन को दूर करता है:
इसमें एंटी-इन्फलामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो शरीर को सूजन और दर्द से निजात दिलाती है।
कोल्ड और कफ:
इसमें एंटी पायरेटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो बुखार, कोल्ड और कफ से राहत प्रदान करती है।
इन परेशानियों में मददगार:
थकान को दूर करता है
मुंह की दुर्गंध से दिलाए निजात
बुखार को करे दूर
सिरदर्द से राहत
डिसेंटरी
अस्थमा
हे फीवर
पेट संबंधित परेशानियां
वजायना डिस्चार्ज
इनडायजेशन
गले में खराश
कब्ज
बलगम से राहत
पाइल्स
कैसे काम करती है शीतलचीनी (कबाबचीनी)?
कबाबचीनी में एंटीइन्फलमेटरी, एरोमेटिक, डाइयूरेटिक, एक्सपेक्टोरेंट, कार्मिनेटिव, एंटीमाइक्रोबियल, एनल्जेसिक, एंटी अस्थमैटिक और स्टीमुलेंट प्रॉपर्टिज होती हैं। यह हमें कई बीमारियों से निजात दिलाता है। इसमें क्यूबिक एसिड होता है, जिसका युरिनरी और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट पर प्रभाव पड़ सकता है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें।
शीतलचीनी (कबाबचीनी) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या बातें मालूम होनी चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:
यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
यदि आपको शीतलचीनी के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।
अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नहीं हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। कबाबचीनी का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
