किसानोंको सब्जियों के नई किस्मों के हाइब्रिड बीज मिलेंगे। कृषि विभाग ने अकेले भिंडी का ही चार किस्म का हाइब्रिड बीज मंगवाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सब्जियों का करीब 200 किलोग्राम ज्यादा बीज नेशनल सीड कॉर्पोरेशन करनाल से मंगवाया है। भिंडी के बीज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए करीब 900 किलो बीज मंगवाया है।
हाइब्रिड के अलावा इम्प्रूव्ड वैरायटी के बीज भी मंगवाए हैं, जो सस्ती कीमत पर होंगे। इनमें फ्रेंचबीन का अरका-कोमल वैरायटी का 400 किलोग्राम बीज मंगवाया है। भिंडी का अरका-अनामिका किस्म का भी 400 किलोग्राम का बीज आएगा। घीया का पूसा-नवीन किस्म का 30 किलोग्राम बीज मंगवाया गया है।
जिले में गर्मियों के सीजन के लिए करीब 1400 किलोग्राम बीज अलग-अलग किस्म का आएगा। 500 किलोग्राम बीज हाइब्रिड और करीब 900 किलोग्राम इंप्रूव वैरायटी का होगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में इन पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिल रही है।
इस बारे में कृषि विभाग हमीरपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. केएल र| ने कहा कि हाइब्रिड और इंप्रूव किस्म के वेजिटेबल सीड्स मंगवाए गए हैं, किसान इन का फायदा उठाएं। अच्छी पैदावार के लिए यह बहुत बेहतर बढ़िया हैं, इनकी सप्लाई गई है, सेल सेंटरों पर भेजे जा रहे हैं।
लीजा-इंद्रनील भिंडी का मिलेगा हाइब्रिड बीज
भिंडीका करीब 500 किलोग्राम बीज हाइब्रिड किस्मों का मंगवाया है। इनमें लीजा वैरायटी का 50 किलोग्राम, इंद्रनील का 90 किलोग्राम टी-20 का 103 किलोग्राम और परमिल का 250 किलोग्राम बीज शामिल है। इन सभी किस्मों से बंपर पैदावार किसानों को मिलेगी। खीरे का 600 ग्राम, टमाटर का लाल सोना वैरायटी का 1 किलो 10 ग्राम हाइब्रिड बीज आएगा। इसकी बाजार में कीमत करीब 21,000 रुपए प्रति किलोग्राम है। यह काफी महंगा है, हालांकि किसानों को ये 50 फीसदी की सब्सिडी पर मिलेगा। शिमला मिर्च का 300 ग्राम बीज आएगा।
